Binomo क्या है Binomo से पैसे कैसे कमाए

546

Binomo क्या है Binomo से पैसे कैसे कमाए: जानिये आसन से तरीके और टिप्स जो आपको बिनोमो में पैसा कमाने में मदद करेंगी। Binomo trading platform का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? जी हाँ दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आखिर बिनोमो क्या है और बिनोमो से पैसे कैसे कमाए? आज ही शुरू कैसे सीखे कि बिनोमो से पैसे कैसे कमाए?

Binomo क्या है ?

binomo क्या है ? ये सवाल उन लोगों के मन में जरूर आता होगा जो लोग अक्सर ऑनलाइन ट्रेडिंग या शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करते रहते है। Binomo भी एक online trading platform है जो लोगों को अलग अलग financial instruments में ट्रेडिंग करने के आप्शन देती है। इस आर्टिकल में हम बिनोमो के बारे में पूरी डिटेल से जानेंगें कि आखिर ये बिनोमो क्या है और बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म कैसे काम करता है? हम बिनोमो ट्रेडिंग से होने वाले फायदे और नुक्सान के बारे में भी जानेगे।

Binomo से पैसे कैसे कमाए
binomo kya hai

Introduction of Binomo Trading Platform

Binomo से पैसे कैसे कमाए

Binomo एक internationally recognized online trading platform है, जिसकी शुरुआत 2014 में हुई थी बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म की owner कंपनी का नाम Dolphin Corp LLC है। जो Saint Vincent and the Grenadines के लॉ के तहत रजिस्टर है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 915 LLC 2021 है यह कंपनी Euro House, Richmond Hill Road, Kingstown, St.Vincent and the Grenadines में स्थित है।

इंडिया में भी अब बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म की पॉपुलैरिटी बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है। खासकर उन लोगों में जो लोग शेयर मार्किट या फिर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट्स करते हैं।

Binomo की एक खास बात ये भी है कि बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म यूजर फ्रेंडली है, और इसको उसे करना बहुत ही आसन है। ये ट्रेडर्स को अलग अलग financial instruments जैसे कि currencies, commodities, stocks, aur cryptocurrencies में ट्रेडिंग करें की फैसिलिटी देता है।

Binomo पर trading करने के लिए आपको मोटा पैसा लगाने की जरूरत नही होती। इसकी एक ट्रेड सिर्फ 80 रूपये से भी शुरू कर सकते है, जो की आम ट्रेडिंग वेबसाइट से बहुत ही कम है।

इसके साथ साथ ही बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर आपको बहुत तरह के trading tools और indicators देखने को मिल जायेंगे, जोकि एक ट्रेडर के लिए कोई भी ट्रेडिंग डिसिशन लेने में मदद करते है।

Binomo ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर आप रिस्क मैनेजमेंट भी बहुत ही आसानी से कर सकते है। यहाँ पर ट्रेडिंग करते समय आप stop-loss और take-profit orders वाली option को चुन के आप रिस्क को कंट्रोल कर अच्छा खासा पैसा बना सकते हो।

Binomo पर ट्रेडिंग कैसे करें?

Binomo पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको पहले बिनोमो की official website पर जाकर एक ट्रेडिंग अकाउंट open करना होगा।

उसके बाद आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में फण्ड डिपाजिट करना होगा। फण्ड डिपाजिट करने के बाद आप बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर लॉग इन करके अपनी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

Binomo से पैसे कैसे कमाए
Binomo से पैसे कैसे कमाए

Binomo पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • Binomo में आप जब भी ट्रेडिंग करोगे तो आपको बस ये decide करना होगा कि जिस asset में आप ट्रेड कर रहे हो उसका price उपर जायेगा या नीचे। अगर आपका फोरकास्ट सही हुआ तो आप अपनी ट्रेड से प्रॉफिट कमा लोगे। अगर आपका फोरकास्ट गलत निकला तो ट्रेड में लगा हुआ फण्ड आप खो दोगे।
  • Binomo पर ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट type सलेक्ट करना पड़ेगा। अगर आप रियल फण्ड से ट्रेडिंग करना चाहते हो तो रियल अकाउंट चुने। अगर आप सिर्फ प्रैक्टिस करना चाहते हो तो आपको डेमो अकाउंट का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको किसी asset का चुनाव करना होगा asset के साथ लगी हुई percentage बताती है की आपको कितना मुनाफा हो सकता है। जितना ज्यादा किसी asset का हाई percentage होगा मुनाफा भी उतना ही हाई रहेगा अगर आपका प्रेडिक्शन सही निकला तो।
  • अब आप अपनी मर्जी के हिसाब से अमाउंट सेट कीजिये जितनी अमाउंट की आप ट्रेड लेना चाहते हैं। कोई भी ट्रेड लेने की minimum amount $1 है, और maximum amount $1000 है, (आपकी अकाउंट करेंसी के हिसाब से इसी के equivalent होगी)।
  • हम आपको Recommend करना चाहेंगे कि आप पहले कम धनराशी वाली ट्रेड ही करें, या फिर आप पहले डेमो अकाउंट में प्रैक्टिस कर सकते हैं, जिससे की आप मार्किट को टेस्ट भी कर पाएंगे और आप धीरे धीरे comfortable भी फील करोगे।
  • अब आप expiration time को सलेक्ट कीजिये। expiration time वो टाइम होता है जिस टाइम पर आप अपनी ट्रेड close करना चाहते हो।
  • चुनी गयी asset की price मूवमेंट को चार्ट के माध्यम से Analyze कीजिये और अपना प्रेडिक्शन लगाईये कि price उपर जायेगा या नीचे। अगर आपको लगता है कि price उपर जाने वाला है तो आप ग्रीन बटन दबा दीजिये, और अगर आपको लगता है कि asset का price नीचे जाने वाला है तो आप लाल रंग का बटन पे क्लिक कर दीजिये।
  • अब अपने चुने गये expiration time तक का वेट कीजिये। जैसे ही टाइम पूरा होगा, आपकी ट्रेड अपने आप ही close हो जाएगी।
  • अगर आपका फोरकास्ट सही निकला तो जितनी अमाउंट आपने इन्वेस्ट की थी प्रॉफिट के साथ आपके बैलेंस में ऐड हो जाएगी।
  • अगर आपका फोरकास्ट टाई हुआ तो सिर्फ इन्वेस्ट की हुई अमाउंट आपके बैलेंस खाते में ऐड हो जाएगी।
  • अगर आप फोरकास्ट गलत हुआ तो आपके द्वारा इन्वेस्ट की गयी धनराशी आपको नही मिलेगी आप उस धनराशी को हार जायेंगे।
BITCOIN खरीदने से पहले जान लीजिये ये 5 जरुरी बातें How to buy Bitcoin?

Binomo पर Sign Up कैसे करें?

Binomo पर Sign Up करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • आपको Binomo के main page जाना होगा, या फिर आप AppStore या GooglePlay से बिनोमो app डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उपर right कार्नर में दिए गये “Sign in” button पर क्लिक करें, और अगर आप मोबाइल App पर कर रहे हैं तो “Sign up” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना ईमेल डालें और एक सिक्योर पासवर्ड डाल दें।
  • अब आप जिस करेंसी में ट्रेडिंग या डिपाजिट करना चाहते हो, उस करेंसी को चुनें आप कोई भी करेंसी को चुन सकते हो। जैसे की यूरो डॉलर्स रुपया आदि। मगर ध्यान रहे, आप सिर्फ रजिस्टर करते समय ही करेंसी का चुनाव कर सकते हो उसके बाद आप इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते इसलिए अपनी करेंसी को बड़ी ही सावधानी से चुने
  • अब Client Agreement और Privacy Policy को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए दिए गये चेकबॉक्स पर क्लिक करके कन्फर्म करें।
  • अब “Create account” पर क्लिक करें (mobile app users “Sign up” पर क्लिक करें )। इसके बाद आपको आपकी ईमेल पर एक confirmation letter प्राप्त होगा।
  • ईमेल पर जाएँ और उस confirmation letter को कन्फर्म करें।
  • मुबारक हो, अब आप एक बिनोमो ट्रेडर बन गये हैं।

Binomo में Fund Deposit कैसे करें?

Binomo में Fund Deposit करने के लिए आप किसी भी बैंक अकाउंट के कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। चाहे बैंक अकाउंट में आपका नाम हो, या किसी और का, आप बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म में किसी भी बैंक अकाउंट से फण्ड डिपाजिट कर सकते हैं। वैसे तो डिपाजिट किया हुआ फण्ड instantly आपके Binomo Account में आ जाता है, मगर कभी कभी ये फण्ड आने में 1 घंटा भी लग सकता है।

Fund Deposit आपके बैंक के server पर ही depand करता है, इसलिए बिनोमो ट्रेडिंग प्लेटफार्म में फण्ड डिपाजिट करने से पहले अपने बैंक के प्रोसेसिंग टाइम के बारे में जानकारी लेना जरुरी हैं। बाकि बिनोमो में Fund Deposit करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • उपर top right corner पर दिए गये “Deposit” button पर क्लिक करें।
  • अब आप दिए गये  “Country” menu में से अपने region को सलेक्ट करें।
  • अब आप अपने बैंक कार्ड को Choose करें (i.e. VISA, Mastercard)।
  • अब आप  recommended deposit amount को सलेक्ट करें या फिर कस्टम अमाउंट डालें।
  • अपने कार्ड की डिटेल्स डालें और “OK” पर क्लिक करें।
  • confirmation code आने तक का Wait करें, जोकि आपको SMS और push notification के द्वारा भेजा जायेगा।
  • अब कन्फर्मेशन कोड डालें और पेमेंट फिनिश करें।
  • अगर आपकी पेमेंट सक्सेसफुल रही तो आपको आपकी transaction डिटेल्स पर redirect कर दिया जायेगा।

Binomo में Fund Withdraw कैसे करें?

Binomo में Fund Withdraw करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • पहले “Cashier” section में जाकर withdrawal में जाएँ।
  • अगर आप web version use कर रहे हो, तो अपने स्क्रीन के top right corner पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, और वहां मेनू में “Cashier” tab का चुनाव करें।
  • अब “Withdraw funds” पर क्लिक करें।
  • अगर आप mobile app use करते हैं तो आपको लेफ्ट साइड से मेनू ओपन करना होगा और वहां “Balance” section का चुनाव करना होगा।
  • उसके बाद “Withdraw funds” पर क्लिक करें।
  • और अगर आप नया Android app version use कर रहे हो तो आप अपने प्लेटफार्म के बॉटम पर “Profile” icon पर क्लिक करे।
  • अब “Balance” tab पर जाएँ, और “Withdrawal” पर क्लिक करें।
  •  अब अपनी payout amount डालिए, और withdrawal method के लिए “VISA/MasterCard/Maestro” का चुनाव करें।
  • सभी जरुरी information भरें, और “Request withdrawal” पर क्लिक करें।
  • मुबारक हो, आपकी Binomo में Fund Withdraw की request कन्फर्म हो गयी है।

Types of Binomo Account

Binomo Trading Platform में 3 तरह के अकाउंट होते है।

Demo Account: जैसे ही आप Binomo Trading Platform पर Sign up करते हो, आपको एक डेमो अकाउंट दिया जायेगा। जिसमें 10000 डॉलर्स या फिर इतनी ही मूल्य की धनराशी आपके डेमो अकाउंट में क्रेडिट होगी।

बिनोमो में डेमो अकाउंट एक तरह का प्रैक्टिस अकाउंट होता है, जिसमें आप रियल टाइम चार्ट पर ही बिना इन्वेस्टमेंट किये ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं। ये अकाउंट आपको बिनोमो को जानने में मदद करता है। यहाँ पर आप फ्री में ट्रेडिंग करने की अलग अलग  strategies और mechanics  सीख सकते हो। आप अपने डेमो अकाउंट से रियल अकाउंट में कभी भी स्विच कर सकते हैं।

Real Account: Binomo Trading Platform में रियल अकाउंट वो होता है, जिसमें आप अपने real fund को इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग करते हो। आप रियल अकाउंट में फण्ड जमा भी कर सकते हो, और प्रॉफिट होने पर आप उसको निकाल भी सकते हो। हम आपको यही सलाह देंगे की रियल अकाउंट पे स्विच करने से पहले आपको डेमो अकाउंट में प्रैक्टिस करना चाहिए ताकि रियल फण्ड के लोस को कम किया जा सके।

Binomo में Demo Account से Real Account में कैसे switch करें?

Binomo में Demo Account से Real Account में switch करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • Binomo trading platform के top corner पर आपको अपने account type पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद “Real account” को चुनें।
  • अब बिनोमो trading प्लेटफार्म आपको नोटिफाई करेगा की आप रियल फंड्स का use कर रहे है।
  • आप Demo Account से Real Account में स्विच हो गये है अब आप ट्रेड कर सकते हैं।

FAQ

क्या Binomo safe है ?

बिनोमो पूरी तरह से safe है यह कोई Scam नही है।

क्या Binomo लीगल है?

हाँ, बिनोमो इंडिया में लीगल है, और ये International Finance Commission का मेम्बर भी है।

Binomo का owner कौन सा देश है ?

Binomo को Tiburon Corporation Limited कंपनी own करती है और ये Seychelles में रजिस्टर्ड है।

क्या Binomo से पैसे कमा सकते हैं?

Binomo एक online trading platform है जहा से आप पैसे कमा सकते हो।

Binomo में minimum डिपाजिट कितना है?

Binomo में minimum डिपाजिट 5 डॉलर्स या इसके equivalent कोई भी asset

Binomo real है या fake?

Binomo पूरी तरह से real और legal है। Binomo एक internationally recognized online trading platform है।

Binomo पर Trade करने का सबसे अच्छा time क्या है?

Day traders के लिए short term trading time सबसे अच्छा time है, जोकि 5 मिनट से लेकर 4 घंटे तक का है।