आपने हाल फिलहाल में ही BLove Network या BLove Token के बारे में सुना है और अगर आप इस टोकन के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
आज के समय में जैसे ही Cryptocurrency की डिमांड बढ़ रही है उसी रफ़्तार से मार्किट में रोज़ नये नये कॉइन और टोकन आते ही जा रहे हैं। एक आम आदमी मार्किट में इतने सारे कॉइन और टोकन देख कर कंफ्यूज हो जाता है कि उन्हें कौन से कॉइन या टोकन में अपना पैसा लगाना चाहिए ताकि उनके म्हणत से कमाए पैसों पर उन्हें कुछ फ़ायदा मिल सके।
जैसा कि हम जानते ही हैं की 2022 का साल पूरी cryptocurrency market के लिए बहुत बेकार गया, जहां bitcoin अपने सबसे ऊपरी स्टार से बहुत निचे आ गया वहीं मार्किट में लगभग सभी cryptocurrency 70 से 80% निचे आ गई थी। इसके अलावा हमने काफी कॉइन को क्रेश होते हुए भी देखा। जिसकी वजह से एक आम इन्सान के मन में आज भी cryptocurrency के लिए डर बना हुआ है।
अभी के समय BLove Token बाज़ार में बहुत ट्रेंड कर रहा है, तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये टोकन पूरी तरह से सही है और अगर आप इस में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो आप पूरी तरह से निश्चिंत होकर अपना पैसा इस BLove Token या इस प्रोजेक्ट में लगा सकते हैं। ये तो रहा इस टोकन के बारे में ओवरव्यू , तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये टोकन है क्या और इसके सही होने के क्या प्रमाण हैं और अगर आप इस टोकन में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो आप कैसे इस टोकन को खरीद सकते हैं।
BLove Token क्या है ? What is B-Love Token
BLove Token एक डिजिटल टोकन है जिसे कि कम्युनिटी टोकन के तौर पर बनाया गया है। BLove Token को बनाने के पीछे एक अच्छा उद्देश्य है, जोकि cryptocurrency को आम आदमी के लिए एक साधारण मुद्रा के तौर पर काम करने के लिए डिजाईन की गई है। आज के समय में हम देखते हैं कि क्रिप्टो एक आम इंसान के लिए हौवा है, वो सोचता है की क्रिप्टो में पैसा लगा के वो सिर्फ जुआ खेलता है, क्रिप्टो सिर्फ बड़े लोगों के लिए बना है, और हमें यहाँ पर cryptocurrency साधारण लेनदेन में इस्तेमाल होती हुई नहीं दिखाई देती है। जबकि क्रिप्टो को किसी भी currency के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, बस इसी सोच को लेकर BLove Token को लाया जा रहा है।
BLove Token को आम लोग अपनी निजी ज़िन्दगी में इस्तेमाल करेंगे और ये हमारे लिए साधारण लेनदेन का जरिया बने। इसलिए इस टोकन को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए भी इसकी कम्युनिटी काम कर रही है। और हम जानते हैं कि cryptocurrency एक डिजिटल मुद्रा होती है जोकि पूरी तरह से इन्टरनेट से जुडी होती है। और आज के समय में भारत में इन्टरनेट और मोबाइल्स देश के हर कोने में पहुँच गये हैं तो देश के हर कोने में इस टोकन को पहुँचाने के लिए इसकी कम्युनिटी नें भी इसके इंटरफ़ेस को एकदम सिंपल बनाया है और इसका एक मोबाइल ऐप भी लांच किया है जहाँ से हम इस टोकन को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
BLove Network क्या है ? What is BLove Network
B-Love Network एक रिवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म (Reward distribution platform) है, जोकि smartphone Users के लिए बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म के जरिये BLove Tokens को सभी लोगों में बांटा जाएगा। जिस के पास BLove Token होगा वो इसी प्लेटफार्म पर उन tokens को lock करके रख पायेगा ताकि उन्हें उन tokens पर रिवार्ड्स मिलते रहें और जब ये टोकन लांच हो तो उनके पास एक अच्छी खासी अमाउंट में टोकन पड़े हों।
BLove Network की ऐप में आप अपने हर दिन के रिवार्ड्स को देख सकते हैं और अपनी टीम को भी यहाँ से देख सकते हैं। आप इस ऐप को Google Play Store या App Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
BLove Token किस कंपनी का है
BLove Token के पीछे Innovation Factory नाम की एक बेहद ही अच्छी कंपनी है जोकि इस फील्ड में पहले से ही BFIC नाम के कॉइन को चला रही है और ये कॉइन बहुत ही बेहतर परफॉर्म कर रहा है। BFIC (Best Fintech Investment Coin) कॉइन को आप Coinmarket cap पर देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर BFIC कॉइन बेहतर परफॉर्म कर रहा है तो BLove कितना आगे तक जा सकता है।
साथ ही अगर आप इस कंपनी के बारे में और जानना चाहते हो तो आपको बता दें कि Innovation Factory की खुद की क्रिप्टो एक्सचेंज भी है जोकि XchangeOn के नाम से है जहां पर आपको बहुत सारे किनस मिल जायेंगे जो XchangeOn पर listed हैं।
इसके अलावा Innovation Factory की खुद की BlockChain भी है बिलकुल उसी तरह जैसे की बड़ी बड़ी Cryptocurrencies Etherium, Binance, Tron, Polygon आदि की है, Innovation Factory की blockchain पर भी आने वाले समय में कई क्रिप्टो कॉइन देखने को मिल सकते हैं जिस से BFIC और BLove Token की वैल्यू बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती है।
इसके अलावा भी Innovation Factory और भी कई तरह की Utilities में इन्वेस्ट कर रही है ताकि इन tokens को आम currency के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सके।
blove network online without investment
आप BLove Network पर बिना कुछ investment किये भी एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपको B Love Network Sign Up करना होगा। sign Up करते ही आपको 100 टोकन बिलकुल फ्री में मिल जायेंगे जोकि आने वाले 500 दिन के लिए staking पर अपने आप चले जायेंगे। staking का मतलब है कि आपको उन 100 टोकन के बदले में कुछ रिवार्ड्स मिलेंगे, जोकि आपके सटाके किये गये टोकन का कुल 1% होगा।
अगर आप कोई investment नही करते और सिर्फ 100 टोकन से ही अपनी staking स्टार्ट करते हो तो आपको आने वाले 500 दिनों तक 1-1 टोकन मिलता रहेगा। बस आपको करना ये होगा की समय निकालकर BLove Network app पर बने दिल पर क्लिक करना होगा, जिससे ये पता चलेगा की आप कम्युनिटी में एक्टिव मेम्बर हैं, और obviously ये एक कम्युनिटी टोकन है तो आपको ये एक्टिविटी तो करनी ही पड़ेगी।
इसके साथ ही आप अगर इस app को अपने किसी दोस्त या रिलेटिव के साथ शेयर करते हैं तो भी आपको बहुत अच्छे रिवार्ड्स मिलते हैं। तो यहाँ से आप फ्री में, बिना कोई investment किये एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
BLove Network पर अकाउंट कैसे बनाये
BLove Network पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step 1 : Download BLove Network App
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या app Store से B-Love Network app को डाउनलोड करना है।
Step 2 : फिर आपको Don’t have an account? Sign Up पर क्लिक करना है।
Step 3 : इसके बाद आपको अपनी Information Share करनी है जोकि अकाउंट बनाने के लिए जरूरी है।
- सबसे पहले आपको अपना फ़ोन नंबर देना है।
- फिर ईमेल डालना है
- इसके बाद आपको अपने नाम का पहला और आखिरी नाम डालना है
- इसके बाद आपको Username डालना है जोकि आपको याद रखना होगा और यही Username आपको दोबारा login करने में भी काम आएगा, वैसे Email से भी आप login कर सकते हो पर फिर भी आप Username सोच समझ कर ही रखना।
- इसके बाद आपको पासवर्ड डालना है और फिर उसके निचे आपको वही पासवर्ड दोबारा डाल कर कन्फर्म कर देना है। एक बार आप ये पासवर्ड लिख कर रख लें ताकि भूलने पर कोई दिक्कत न हो।
- इसके बाद रेफरल कोड (Referral Code) में आपको DOICZR लिख देना है।
- इसके बाद आपको terms and Conditions को एक्सेप्ट करना है और Sign Up पर क्लिक कर देना है
Step 4 : इसके बाद आपने जो भी ईमेल दिया था, उसी ईमेल पर आपको 6 अक्षरों का OTP आया होगा, वो आपको यहाँ पर डालना होगा।
Step 5 : इसके बाद सबसे जरूरी काम आपको करना होगा, ईमेल OTP वेरीफाई करने के बाद आपको एक Private Key दी जाएगी जिसको आपको कहीं पर लिख कर रख लेना है और डाउनलोड पर क्लिक करके उस फाइल को डाउनलोड भी कर लेना है। और ये प्राइवेट की आपको हर हालत में आपको संभल कर रखनी है, इसके गुम हो जाने पर सब कुछ ख़त्म समझो, आप कुछ भी नही कर पाओगे, आपके सारे कॉइन फंस जायेंगे। इसलिए सबसे जरूरी काम है कि आप उस Private key को संभल कर रखें। और आगे के स्टेप्स को कम्पलीट कर लें।
Step 6 : Congratulations आपका अकाउंट पूरी तरह से ready है। अब यहाँ पर जो आपको दिल दिख रहा है वह पर आपको रोज़ tap करना है daily Rewards लेने के लिए।
blove network referral code
DOICZR
blove network price
$0.02 but it will increase when this token Launch officially
Is Blove Network is Legit
Yes, Blove Network is a Legit Platform